पूरा स्टेशन नवजात की किलकारी से गूंज उठा, रेलवे स्टेशन पर बच्चे ने को जन्म दिया - Bhaskar Crime

Breaking

पूरा स्टेशन नवजात की किलकारी से गूंज उठा, रेलवे स्टेशन पर बच्चे ने को जन्म दिया

* रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म*


**चादरों के घेरों में मीना ने दिया बच्चे को जन्म रेलवे स्टेशन पर ही कराई गई डिलीवरी*

*संघमित्रा एक्सप्रेस में सफर कर रही बिहार की महिला यात्री को प्रसव पीड़ा*


*जबलपुर संवाददाता / रेलवे स्टेशन पर रोजाना सैकड़ों ट्रेनों की आवाजाही होती है और इन ट्रेनों के जरिए हजारों-लाखों लोग रेलवे स्टेशन पर आते हैं या यहां से गुजरते हैं। इन्हीं यात्रियों में से एक है बिहार के मोतिहारी की रहने वाली महिला मीना  मीना पूरी उम्र जबलपुर रेलवे स्टेशन को अपनी अच्छी यादों में याद करेगी इसकी वजह है उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी उसे जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मिलना। दरअसल सफर के दौरान प्रसव पीड़ा होने पर मीना की जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ही प्रसव कराया गया और पूरा स्टेशन नवजात की किलकारी से गूंज उठा।

*ट्रेन में उठी प्रसव पीड़ा* 

बिहार के मोतिहारी की रहने वाली मीना कुमारी नाम की महिला बेंगलुरू से बिहार के दानापुर के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस से सफर कर रही थी। ट्रेन जब जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो मीना को तेज प्रसव पीड़ा हुआ। प्रसव पीड़ा उठने पर मीना को ट्रेन से जबलपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया लेकिन काफी तेज पीड़ा होने से अस्पताल पहुंचना मुश्किल था इस कारण उसका रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही प्रसव कराया गया।

*प्लेटफॉर्म पर गूंजी किलकारी* 

मीना कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर स्टेशन पर उतारा गया। इसके बाद स्थिति को देखते हुए प्लेटफॉर्म नंबर चार पर ही महिलाओं व महिला जीआरपी स्टाफ की मदद से महिला डॉक्टर ने उसका प्रसव कराया। महिलाओं ने चादरों को पकड़कर मीना के चारों तरफ पर्दा बनाया और इसी के बीच डॉक्टर ने मीना के बच्चे की डिलीवरी कराई। जैसे ही मीना ने स्टेशन पर बच्चे को जन्म दिया और उसकी किलकारी गूंजी तो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान छा गई। डिलीवरी के बाद मीना व उसके नवजात बच्चे को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीना के परिजन ने सहयोग के लिए रेलवे स्टाफ, जीआरपी व अन्य यात्रियों का आभार जताया है।