*पुलिस द्वारा धरपकड़ टीम ने 10 लाख की चोरी का सोना चांदी जप्त किया*
*10 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा*
*जयपुर से आई महिला का बैग कर दिया था पार*
*शिवपुरी संवाददाता / कोतवाली पुलिस ने महज 12 घंटे में 100 ग्राम सोने के जेवरात और मोबाइल चोरी के मामले का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी गए जेवरातों की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर इस गंभीर अपराध की विवेचना की गई, जिसमें आरोपी की पुलिस द्वारा धरपकड़ में टीम ने बेहतरीन कार्य किया 2 जुलाई को फरियादिया कृष्णा राठौर पत्नी संजीव राठौर, निवासी फतेहपुर रोड जयपुर, जो कि वर्तमान में ठाकुर बाबा कॉलोनी, शिवपुरी में रहती हैं, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह बस क्रमांक RJ-PB-1547 से जयपुर से शिवपुरी पहुंची थीं। घर पहुंचने के बाद जब उन्होंने अपना बैग चेक किया, तो उसमें रखे सोने के आभूषण और मोबाइल गायब थे।पुलिस ने आरोपी जितेंद्र पुत्र कैलाश केवट निवासी रन्नौद से चोरी गया माल बरामद कर लिया है