जबलपुर से बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के लिए नए मार्ग का निर्माण हो - Bhaskar Crime

Breaking

जबलपुर से बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के लिए नए मार्ग का निर्माण हो

*जबलपुर से बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के लिए नए मार्ग का निर्माण हो*

*सांसद आशीष दुबे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा आग्रह पत्र* 

*जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से उमरिया तक सीधा नया मार्ग बनाया जाए*

*बांधवगढ़ की सैर करने वाले पर्यटकों को सुविधा*

भोपाल संवाददाता/ नई दिल्ली जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद आशीष दुबे ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जबलपुर से बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान तक सीधी एवं सुगम सड़क संपर्क के निर्माण का आग्रह किया। इसके लिए उन्होंने एक विस्तृत प्रस्ताव भी सौंपा।

  *वर्तमान मार्ग लंबा और असुविधाजनक*

सांसद दुबे ने बताया कि वर्तमान में जबलपुर से बांधवगढ़ जाने के लिए पर्यटकों को राष्ट्रीय राजमार्ग-78 के माध्यम से कटनी-उमरिया होकर लगभग 180 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे समय और ईंधन दोनों की खपत अधिक होती है।  

      *नए मार्ग से यात्रा दूरी होगी कम*

उन्होंने प्रस्ताव दिया कि यदि जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से उमरिया तक सीधा नया मार्ग बनाया जाए, तो यह दूरी काफी कम हो जाएगी। इसके अलावा, इस मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के जरिए शहडोल और अनूपपुर के औद्योगिक क्षेत्रों को भी जबलपुर से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।  

*पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा*

सांसद दुबे ने कहा कि नए मार्ग के बनने से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के लिए पहले ही बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया कराई गई है और जल्द ही जबलपुर-मंडला-चिल्पी मार्ग का चौड़ीकरण भी होगा।  

इस नए प्रस्तावित मार्ग के मंजूर होने से बांधवगढ़ की सैर करने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी और मध्य प्रदेश के पर्यटन को नई गति मिलेगी।