*पुलिस ने गांजा तस्कर को धर दबोचा, 10 किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद*
(यह कार्रवाई जबलपुर पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जिसमें तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं)
जबलपुर संवाददाता/ क्राइम ब्रांच और थाना तिलवारा की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में हाईवे स्थित लम्हेटा घाट बाईपास के पास एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 10 किलो 304 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 6 हजार रुपये है।
*पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई*
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी,नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा आशीष जैन और उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदय भान बागरी के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन किया गया।
*संदिग्ध व्यवहार पर पुलिस की नजर*
थाना तिलवारा प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने बताया की रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को हाईवे पर एक युवक लाल रंग का ट्रॉली बैग लेकर जाते हुए दिखा। पुलिस को देखकर वह तेजी से भागने लगा, जिसके बाद उसे घेरकर पकड़ लिया गया
*आरोपी की पहचान और बरामदगी*
पूछताछ में युवक ने अपना नाम विवेक उर्फ आलोक साहू (28 वर्ष) बताया, जो नर्मदा नगर, गोहलपुर का निवासी है। उसके बैग से टेप से लिपटे 10 पैकेट मिले, जिनमें गांजा भरा हुआ था। तौल करने पर मादक पदार्थ की मात्रा 10.304 किलोग्राम निकली
*कानूनी कार्रवाई*
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8 और 20 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई, जिसमें क्राइम ब्रांच प्रभारी शैलेष मिश्रा,सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला साइबर सेल के उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी आरक्षण मनोज सिंह शामिल थे