*रक्षाबंधन का अनूठा बंधन पुलिस अधिकारियों ने बाल निकेतन पहुंचकर बंधवाई राखी*
![]() |
*पुलिस की वर्दी में छुपा था भाई का प्यार अधिकारियों ने बच्चियों से बंधवाई राखी*
*समाज के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता*
![]() |
जबलपुर संवाददाता/ रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज पुलिस विभाग के अधिकारियों ने न केवल देश की रक्षा का संकल्प लिया, बल्कि समाज के नन्हें फूलों के साथ भावनात्मक रिश्ता भी कायम किया। जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने राजकुमारी बाई बाल निकेतन की बहनों के साथ इस त्योहार की खुशियां साझा की और उनसे राखी बंधवाकर उनके जीवन में सुरक्षा और स्नेह का आश्वासन दिया।
*पुलिस की वर्दी में छुपा था भाई का दिल अधिकारियों ने बच्चियों से बंधवाई राखी*
एसपी उपाध्याय के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने भी बाल निकेतन की बच्चियों को राखी के पवित्र बंधन में बांधा।
सुरक्षा का संदेश इस मौके पर अधिकारियों ने बच्चियों को सुरक्षा और सहयोग का भरोसा दिलाया महिला अधिकारियों की मौजूदगी कोतवाली सीएसपी रीतेश कुमार शिव मदन महल थाना प्रभारी श्रीमती संगीता सिंह मोटरस्टेड चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव और बाल निकेतन की अन्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया
*समाज के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता*
यह आयोजन केवल एक रस्म अदायगी नहीं, बल्कि पुलिस विभाग की समाज के प्रति संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व को दर्शाता है। बाल निकेतन की बच्चियों के चेहरे पर खुशी देखकर लगा कि त्योहारों का सही मतलब तभी है, जब हम जरूरतमंदों को अपनापन दें।