*दीपावली से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन 12 जुआरियों को पकडा*
*जुए के अड्डे पर पुलिस का धावा 18 लाख रुपये की संपत्ति जब्त*
*पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं जुआ विरोधी विशेष अभियान जारी है*
विदिशा संवाददाता / दीपावली के त्योहार से पहले जिला पुलिस ने जुआ रोकथाम अभियान के तहत शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने नकदी, कारें और दोपहिया वाहनों सहित कुल 18 लाख 10 हजार 410 रुपये का सामान जब्त किया है।
*सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान 12 जुआरी गिरफ्तार*
· मामला दर्ज: इस संबंध में थाना सिविल लाइन पुलिस ने 13 जुआ अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है कार्यवाही में पुलिस ने 90,000 रुपये नकद, 2 कारें (लगभग 14 लाख रुपये) और 4 दोपहिया वाहन (लगभग 3,20,000 रुपये) जब्त किए।
*अधिकारियों का नेतृत्व*
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में हुई। अभियान की सफलता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह और थाना प्रभारी सिविल लाइन आर.के. मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम की अहम भूमिका रही।
*पुलिस की चेतावनी*
पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं जुआ विरोधी विशेष अभियान लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन की ओर से स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि जुआ एवं अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।