दीपावली और छठ पूजा पर सुगम मार्गों पर आवागमन कर सकेंगे नागरिक - Bhaskar Crime

Breaking

दीपावली और छठ पूजा पर सुगम मार्गों पर आवागमन कर सकेंगे नागरिक

दीपावली और छठ पूजा पर सुगम मार्गों पर आवागमन कर सकेंगे नागरिक

त्योहारों की तैयारियों को लेकर शहरभर में तेजी से कराए जा रहे हैं पैचवर्क के कार्य

प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरूप त्योहारों से पहले पूर्ण होगा सभी प्रमुख सड़कों का जीर्णोद्धार

*इन तैयारियों से स्पष्ट है कि नगर निगम दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है*

जबलपुर संवाददाता / दीपावली एवं छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों से पहले नगरवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करने की दिशा में नगर निगम ने व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देशानुसार शहर भर में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के पैचवर्क का कार्य तेजगति से चल रहा है।

यह कार्य प्रदेश सरकार के उन निर्देशों के अनुरूप है, जिनमें आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए शहरी क्षेत्रों की सड़क मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता देने तथा उनमें पारदर्शिता बनाए रखने को कहा गया है । ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी सड़कों को उनकी हालत के आधार पर 'ग्रीन', 'यलो' और 'रेड' श्रेणियों में बाँटकर उनकी मरम्मत की व्यवस्थित कार्ययोजना बनाई गई है 

निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि सिविल लाइन, सांई मंदिर, इलाहाबाद बैंक चौराहा सहित शहर के विभिन्न संभागों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ कराया जा रहा है। इसके लिए भारी मशीनरी का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि इन कार्यों की लगातार निगरानी की जाए ताकि त्योहारों से पूर्व कार्य पूर्ण किया जा सके।

महापौर एवं निगमायुक्त ने लोककर्म विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पैचवर्क के कार्यों में और तेजी लाई जाए और त्योहारों से पहले हर हाल में मरम्मत के कार्य पूरे कर लिए जाएँ, ताकि नागरिक सुरक्षित एवं सुविधापूर्वक शहर में आवागमन कर सकें।

पैचवर्क कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता कमलेश श्रीवास्तव एवं कार्यपालन अभियंता शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि संभाग क्रमांक 11 के अंतर्गत सिविल लाइन स्थित होमगार्ड कार्यालय के सामने तथा अन्य संभागों में कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जा रहे हैं। श्री मिश्रा ने विश्वास दिलाया कि त्योहारों से पूर्व ही शहरी क्षेत्र की सभी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हर हाल में पूर्ण करा ली जाएगी, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।