*नगर निगम का अतिक्रमण अभियान:नागरिकों का मिला भारी समर्थन, लगातार कार्रवाई की मांग*
*यातायात व्यवस्था में आई सुगमता, नागरिकों ने जताया समर्थन*
*फटे पुराने बैनर-पोस्टरों का भी हुआ सफाया,लगातार जारी रहेगा महाअभियान: निगमायुक्त*
जबलपुर विशेष संवाददाता// नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण-मुक्त बनाने और नागरिकों को सुरक्षित व सुगम यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को भारी सफलता मिल रही है। निगम आयुक्त श्री रामप्रकाश अहिरवार के निर्देशन में की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद शहर के प्रमुख चौक-चौराहे और सड़कें पहले से कहीं अध व्यवस्थित और साफ-सुथरी नजर आ रही हैं।
नागरिकों का मिला भारी समर्थन, लगातार कार्रवाई की मांग
इस अभियान की सराहना करते हुए नागरिकों ने न केवल इस का स्वागत किया है, बल्कि इसे नियमित रूप से जारी रखने की मांग भी की है। निगम आयुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ सड़क किनारे दुकान लगाकर यातायात प्रभावित न करने की समझाइश भी दी जा रही है।
छोटी लाइन से लेकर रामपुर-गौरीघाट तक चली कार्रवाई
आज नगर निगम की टीमों ने शहर के कई संवेदनशील इलाकों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई अंजाम दी। मुख्य रूप से छोटी लाइन पर आदि शंकराचार्य चौक से बंदरिया तिराहा तक और रामपुर से गौरीघाट तक के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाए गए।
इसके अलावा, नौदरा ब्रिज, ज्योति टॉकीज के सामने, घंटाघर बस स्टॉप और कलेक्ट्रेट के आस-पास के इलाकों को भी अतिक्रमण-मुक्त कराया गया।
फटे पुराने बैनर-पोस्टरों का भी हुआ सफाया
कार्रवाई के दौरान केवल दुकानों व स्टॉल्स को ही नहीं, बल्कि सड़कों की शोभा बिगाड़ने वाले सैकड़ों पुराने व फटे बैनरों और पोस्टरों को भी हटाया गया। अधिकारियों ने बताया कि विद्युत पोलों और सड़क किनारे की जालियों से चिपके इन विज्ञापनों को भी साफ किया गया। साथ ही, वर्षों से सड़क किनारे जमे चाय-पान के अवैध टपरों को भी जब्त किया गया।
लगातार जारी रहेगा महाअभियान: निगमायुक्त
निगमायुक्त श्रौ अहिरवार ने स्पष्ट किया कि यह अतिक्रमण हटाओ महाअभियान लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने अतिक्रमण निरोधक दल के सभी दल प्रभारियों को निरंतर कार्रवाई जारी रखने के सख्त निर्देश दिए हैं
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए अपर आयुक्त श्री अरविन्द शाह, अतिक्रमण अधिकारी श्री मनीष तड़से एवं सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी श्री अखिलेश सिंह भदौरिया ने बताया कि इससे न केवल यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हुई है, बल्कि शहर का सौंदर्यीकरण भी हुआ है
कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी जोसफ प्रवीण, लक्ष्मण कोरी, दुर्गा राव, अंकित पारस, वीरेन्द्र मिश्रा, कुलदीप त्रिपाठी, अभिषेक समुद्रे, ब्रज किशोर तिवारी, नदीम अहमद खान और सहायक दल प्रभारी आरिफ अहमद खान, शुभम खरे आदि मौके पर मौजूद रहे।