सिंधी समाज के द्वारा आक्रोश रैली - Bhaskar Crime

Breaking

सिंधी समाज के द्वारा आक्रोश रैली

सिंधी समाज के द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई बड़ी संख्या में सिन्धी समाज उपस्थित रहे

समाजजनों ने चेतावनी दी  शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो देशभर में और उग्र प्रदर्शन किए जा सकते है


जबलपुर संवाददाता / आज सिंधी समाज के द्वारा आक्रोश रैली सिन्धी धर्मशाला से निकली गई और छत्तीसगढ़ के अमित बघेल द्वारा भगवान झूलेलाल के बारे में दी गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ घंटाघर में पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग किया 


· देशव्यापी आक्रोश: जबलपुर के अलावा, मध्य प्रदेश के बालाघाट, कटनी और छिंदवाड़ा जैसे शहरों में भी सिंधी समाज ने इसी विषय को लेकर विरोध प्रदर्शन किए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

· आरोपों का सार: अमित बघेल पर आरोप है कि उन्होंने एक सोशल मीडिया वीडियो में सिंधी समाज को "पाकिस्तानी" कहा तथा उनके आराध्य देव भगवान झूलेलाल के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

· तत्काल मांग: प्रदर्शनकारी अमित बघेल के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। छिंदवाड़ा में तो समाज ने उनके खिलाफ फांसी की सजा तक की मांग की है।

जबलपुर प्रदर्शन में शामिल समाजजनों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो देशभर में और उग्र प्रदर्शन किए जा सकते हैं। उनका कहना है कि अमित बघेल के बयान से पूरे देश का सिंधी समाज आक्रोशित है।