*मंत्रियों के कार्यक्रम के कारण बड़ा ट्रैफिक जाम, शहर अव्यवस्था में फंसा*
*यातायात व्यवस्था चरमराई, स्कूली बच्चे भी घंटों फंसे; आंबेडकर चौराहा सहित प्रमुख चौराहे प्रभावित*
*अंबेडकर चौरहा पर ट्राफिक पुलिस लापता, वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं*
(मनोज विश्वकर्मा चीफ एडिटर)
जबलपुर आज शहर में केंद्रीय मंत्रियों के एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसकी वजह से शहर के लगभग हर प्रमुख चौराहे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। सैकड़ों दोपहिया, चारपहिया और तिपहिया वाहन जाम में फंसे रहे। आंबेडकर चौराहा पर तो कई घंटों तक गतिरोध बना रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थिति तब और गंभीर हो गई जब स्कूल से छूटकर लौट रहे बच्चे भी इस भीषण जाम में फंस गए। उनके वाहनों को घंटों तक एक ही स्थान पर रुके रहना पड़ा। इस अव्यवस्था को नियंत्रित करने में ट्रैफिक पुलिस को काफी समय लगा। करीब कई घंटों के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर यातायात को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने में सफल रही और मार्गों को साफ करवाया।
इस घटना से शहर की यातायात प्रबंधन व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। नागरिकों का कहना है कि इस तरह के बड़े कार्यक्रमों की पूर्व सूचना के आधार पर यातायात व्यवस्था का बेहतर प्रबंधन किया जाना चाहिए था, ताकि आम लोगों को इस प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
