- Bhaskar Crime

Breaking

  हनुमान जन्म उत्सव पर  108 धुनों से हनुमान चालीसा का पाठ हुआ

नर्मदा पंचकोशी परिक्रमावासी

हनुमान जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति में निकली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा

 सभी भक्तों को स्वामी जी द्वारा बद्रीनाथ धाम से पूजित गोमती चक्र का वितरण किया गया

जबलपुर संवाददाता // हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से प्रत्येक माह की पूर्णिमा को निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा आज चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के अवसर पर 108 हनुमान चालीसा की धनो के साथ परिक्रमा संचालक भगवान श्री हनुमान जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति में स्वामी रामचंद्र दास जी महाराज सिद्धन माताजी  सानिध्य में विभिन्न जत्थों के साथ 429 वी पंचकोसी निकाली जा रही है परिक्रमा के संचालक भगवान श्री हनुमान जी महाराज का तेल चित्र को साथ में रखकर हाथ में भगवा झंडा लेकर नर्मदे हर का उदघोष के साथ आश्रम से प्रारंभ होकर पंचवटी 64 योगिनी धुआंधार कल्याण तपोवन होते हुए लम्हेटाघाट नाव पार करके शनि मंदिर इमलिया न्यू भेड़ाघाट सरस्वती घाट नाव पारकर हरे कृष्णा आश्रम में विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ

          सभी भक्तों को स्वामी जी द्वारा बद्रीनाथ धाम से पूजित गोमती चक्र का वितरण किया गया 

       इस अवसर पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल योगचार्य डा शिव शंकर पटेल पं मनमोहन दुबे जलु पटेल श्याम मनोहर पटेल मनोज गुलाबवानी विनोद दिवान गुड़ु नेता  अनेक संकीर्तन मंडल उपस्थित थे