कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर 3 की मौत,तीन गंभीर घायल भती - Bhaskar Crime

Breaking

कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर 3 की मौत,तीन गंभीर घायल भती

*कार और ट्रैक्टर की टक्कर,कार में फंसकर तीन लोगों की मौत और तीन घायल*

*शादी से लौट रही कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर 3 की मौत,तीन गंभीर घायल भती*

उत्तर प्रदेश संवादाता/ शादी से लौट रहे कार से परिवारों ट्रेक्टर ट्राली से टक्राकर मुरादाबाद  में करनपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग पर ग्राम सरकड़ा परम के पास विवाह समारोह से वापस घर आ रहे कार सवारों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। 

कार में फंसकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पुलिस ने शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायलों का उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में फंसकर कविराज उम्र 36, उसकी पत्नी मंजू उम्र 34 वर्ष अैर पुत्री आराध्या उम्र 11 वर्ष की मौके पर मौत हो गई, जबकि लक्ष्य उम्र 12 वर्ष , ताशू उम्र 18 वर्ष और जानू उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए