*मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं*
*उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने शॉल, श्रीफल और माला पहना कर प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा का स्वागत किया*
*भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी डी शर्मा पहुंचे उत्तर मध्य विधायक कार्यालय सेवा सदन में कार्यकताओं से मिले*
जबलपुर संवादाता/ आज 1 मई जबलपुर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा के सांसद वी डी शर्मा अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक कार्यालय सेवा सदन पहुंचकर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कहा सरकार के कार्यों का लाभ जन जन तक पहुंचाया जाएं
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा का स्वागत उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने शॉल, श्रीफल और माला पहना कर सेवा सदन में किया एवं श्री शर्मा ने इस दौरान मीडिया के मित्रों से विभिन्न विषयों पर चर्चा किया
इस अवसर पर मंडलों के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए वी डी शर्मा ने संगठन के कार्य को पूरी निष्ठा,ईमानदारी और ऊर्जा के साथ करने एवं सरकार के कार्यों का लाभ जन जन तक पहुंचाने की सलाह दी।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश यादव,शंकर श्रीवास्तव,प्रदीप ड्योढिया,निखिल देशकर,प्रताप सिंह बैस,नीतीश अग्रवाल,रमेश रैकवार,सपन यादव,पुष्पराज पाण्डेय,योगेश शर्मा,रवि वासवानी,लकी तिवारी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे