48 लाख से अधिक के सोना,चांदी और जेवर, नगदी जप्त, 6 आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जिले का कुख्यात चोर गिरोह को भेजा जेल
छिन्दवाडा संवाददाता / पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधी की धरपकड एवं नाकाबंदी कर तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये कुख्यात चोर गिरोह को पकड़कर उसके पास से जिले के अलग अलग थानो मे हुई चोरी की बारदातो मे चोरी गये संपत्ति लगभग 48 लाख से अधिक की सोना चांदी नगद राशि बरामद कर गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना कोतवाली थाना जिला छिन्दवाडा ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह परिवार के साथ इतवारी बाजार करने गई थी साथ ,2 घण्टे बाद घर वापस आकर देखी तो घर के पिछे का दरवाजा खुला था एवं घर के अन्दर रखी आलमारी का लांक टुटा था आलमारी मे रखे लाखो रुपये के सोना, चांदी के जेवर, नगदी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी हो गई जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई
थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये थे । इसी क्रम मे गठित पुलिस टिम के द्वारा लगातार घटना स्थल के आस पास लगे सी सी टी वी कैमरे को खँगाला गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की तलाश पतासाजी की गई पतासाजी दौरान विशेष टीम को इस बात का पता करने मे सफलता मिली की अज्ञात चोर गिरोह छिंदवाड़ा जिले एवं आसपास के जिले मे खासकर दिन मे चोरी करने के लिये सक्रिय है और गिरोह के मुख्य सदस्य चांदामेटा निवासी अंकित उर्फ भूत है जो कि चोरी करने मे माहिर है एवं काफी शातिर और तेज दिमाग का है । पुलिस टीम ने पतासाजी दौरान जानकारी जुटाई कि अंकित उर्फ भूत अपने साथियो के साथ मुंबई एवं गोवा तरफ घूम रहा है जो तकनीकी सहायता से ट्रेस कर अंकित उर्फ भूत एवं उसके अन्य दो साथियो को गोवा के एक बीच से पकड़ लिया गया जो संदेही अंकित उर्फ भूत बारीकी से पूछताछ की गई । पहले तो आरोपी के द्वारा पुलिस को गुमराह करते रहा कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर प्लान के तहत अपने साथी आदित्य ठाकुर के साथ छिन्दवाडा जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाबरा मे ,हर्रई मे दो जगह ,अमरवाड़ा मे दो जगह,चौरई मे दो जगह,उमरेठ मे एक जगह एवं सिवनी जिला मे केवलारी,कान्हीवाड़ा क्षेत्रो मे दिन के समय चोरी करना स्वीकार किया। तथा चोरी मे प्राप्त माल को खपाने के लिए परासिया निवासी आकाश कहार की मुख्य भूमिका बताई गई । पूछताछ मे अन्य आरोपी आदित्य ठाकुर, आकाश कहार द्वारा भी अपराध करना स्वीकार किये । तथा चोरी मे प्राप्त माल को योजनाबद्ध तरीके से अन्य साथी शुभम डहेरिया, ताहिर खान के साथ मिलकर आपस मे बांटकर कुछ माल व्यापारी अजय सोनी निवासी परासिया छिन्दवाडा को बेचना बताया । आरोपीगणो से प्रकरण मे चोरी हुआ मसरुका 430 ग्राम सोने के जेवर एवं 03 किलो चांदी के जेवर कुल कीमती लगभग 46 लाख रुपये एवं चोरी के पैसे से खरीदे हुये तीन आई-फोन मोबाईल कीमती 150000/- रुपये के एवं चोरी करने मे प्रयुक्त 220 पल्सर मोटर साईकल कीमती 1 लाख रुपये सामान रकम 4850000/- रुपये का जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश जेल भेज दिया आरोपी अंकित उर्फ भूत के द्वारा दिन के समय रेकी कर अपने साथी आदित्य के साथ ताला लगे सूने मकान को चिन्हित कर ताला तोड़ कर चोरी करना और अन्य साथियो की मदद से चोरी के मशरूका को छिपाना एवं बेचना। अपराधिक रिकार्डः- आरोपी अंकित उर्फ भूत डहेरिया के विरुद्ध पूर्व के दो चोरी के अपराध दर्ज है । अन्य आरोपियो के विरुद्ध घटित अपराध की जानकारी जुटाई जा रही है ।
महत्वपूर्ण भूमिकाः – आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी , निरीक्षक सत्येन्द्र बघेल
(कंट्रोल रूम ), उनि. नारायण सिंह बघेल, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, सउनि अमित कुमार यादव , प्रआर. 824 युवराज रघुवंशी, आर. 219 विकास बैस ,आर0 901 सागर मर्सकोले, सायबर सेल से प्रआर. नितिन सिंह, आर. आदित्य रघुवंशी, आनंद तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा के द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।