फर्जी इंस्पेक्टर सचिन शर्मा गिरफ्तार घूम घूम कर लोगों से वसूली करता था
फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में उत्तर प्रदेश की गाड़ी फॉर्च्यूनर में घूमता था
उत्तर प्रदेश मथुरा के शहर के कई क्षेत्रों वृंदावन में फर्जी इंस्पेक्टर सचिन शर्मा गिरफ्तार नटवर लाल की काली करतूत पुलिस में पकड कर उजागर किया
ये शख्स उत्तर प्रदेश पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में फॉर्च्यूनर में घूमता था और लोगों से अवैध उगाही करता था। कहता था कि प्रमोशन होकर CO बनने जा रहा हूं। जब इसकी शिकायत वसूली करने वालों ने किया फिर पुलिस की इसकी तलाश में घूमने लगी जब इसको पुलिस को प्रूफ दिए गय तब जाकर आज नटवरलाल की गिरफ्तारी कर पूछताछ की जा रही है