*जबलपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में नंबर वन बनाने की ठानी - महापौर श्री अन्नू*
*स्वच्छता के हीरो सफाई कर्मियों के संघर्ष और समर्पण को समर्पित है यह सम्मान*
*स्वच्छता में जबलपुर की सफलता, नागरिकों और सफाई कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम - महापौर श्री अन्नू*
*"हमारे सफाईकर्मी ही असली चैंपियन, इनके बिना स्वच्छ अभियान अधूरा" निगम अध्यक्ष रिकुंज विज*
*पुष्पमाला, गले लगाकर और मिठाई खिलाकर सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित*
*2025 के स्वच्छ सर्वेक्षण में जबलपुर को टॉप पर पहुंचाने का लिया संकल्प*
जबलपुर संवाददाता / आज नगर निगम जबलपुर को ओवरऑल जनसंख्या श्रेणी में देश की पांचवीं स्वच्छतम शहर का खिताब मिलने पर आज भंवरताल स्थित कार्यक्रम स्थल पर जश्न का माहौल था। महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू" ने इस उपलब्धि का श्रेय शहर के जागरूक नागरिकों और कड़ी मेहनत करने वाले सफाई कर्मचारियों को दिया। इस मौके पर महिला एवं पुरुष सफाई कर्मियों को विशेष सम्मानित किया गया
(क्राइम भास्कर न्यूज.काम)
संकल्प अब लक्ष्य सिर्फ एक 2025 में जबलपुर को बनाना है स्वच्छता चैंपियन
समारोह में महापौर श्री अन्नू के साथ निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, एमआईसी सदस्य एवं स्वच्छता प्रभारी रजनी कैलाश साहू, डॉ. सुभाष तिवारी, विवेक राम सोनकर, दामोदर सोनी, श्रीमती अंशुल राघवेंद्र यादव, निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन सहित अन्य अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को पुष्पमाला पहनाई, गले लगाकर आशीर्वाद दिया और मिठाई खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया इस अवसर पर भावुक होते हुए सफाई कर्मियों ने कहा कि वे 2025 के स्वच्छ सर्वेक्षण में जबलपुर को देश में नंबर वन स्थान दिलाने के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे उनके इस जज्बे को स्वास्थ्य विभाग के मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों, स्वच्छता निरीक्षकों और वार्ड सुपरवाइजरों ने भी सराहा।
कार्यक्रम के अंत में मौजूद सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने नगर निगम की टीम को शहर का गौरव बढ़ाने और स्वच्छता अभियान में सफलता हासिल करने पर बधाई दी।