*जबलपुर ने रचा इतिहास,देशभर में बढ़ाया मान*
*स्वच्छता सर्वेक्षण में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर देशभर में बढ़ाया मान*
*दिल्ली में मिले प्रतिष्ठित स्वच्छता पुरस्कारों की धूम! महापौर, निगमायुक्त व अधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत, ढोल-नगाड़ों और फूलों से लोगों ने किया सम्मानित**
*महापौर श्री अन्नू ने कहा "स्वच्छता में जबलपुर ने देशभर में बनाई पहचान, अगले वर्ष हम लाएंगे पहला स्थान*
**निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया** "ओवरऑॉल 5वीं रैंक, 7 स्टार, वॉटर प्लस और गार्बेज फ्री सिटी का मिला प्रमाणपत्र, यह सब नागरिकों और कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम!"
**दिल्ली से लौटकर जबलपुर पहुंचे विजेता दल का जोरदार स्वागत**
जबलपुर संवाददाता / आज देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत जबलपुर ने एक नया इतिहास रच दिया है। 50 हजार से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में जबलपुर ने ओवरऑल 5वीं रैंक हासिल करने के साथ ही 7 स्टार रेटिंग, वॉटर प्लस और गार्बेज फ्री सिटी का प्रतिष्ठित दर्जा प्राप्त किया इस उपलब्धि पर आज डुमना एयरपोर्ट पर महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू", निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव और स्वच्छता सेल के नोडल अधिकारी संभव अयाची सहित पूरी टीम का ढोल-नगाड़ों, बैंड बाजे और फूलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया।
**शहरवासियों और कर्मचारियों के सहयोग को किया धन्यवाद**
इस मौके पर महापौर श्री अन्नू ने कहा "यह उपलब्धि पूरे जबलपुर के लिए गर्व का क्षण है। हमारे नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत ने यह संभव किया। अब हमारा लक्ष्य 2025 के स्वच्छ सर्वेक्षण में पहला स्थान हासिल करना है!"*
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया स्वच्छता अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ लोककर्म, उद्यान और जल विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने अद्भुत योगदान दिया। यह सम्मान सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है
**कौन-कौन था मौजूद?**
इस अवसर पर निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एमआईसी सदस्य रजनी कैलाश साहू, डॉ. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी सहित कई पार्षदगण, अपर आयुक्त प्रशांत गोटिया, अधीक्षण अभियंता कमलेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
**अगला लक्ष्य नंबर 1 स्थान!**
महापौर ने घोषणा की कि अगले स्वच्छ सर्वेक्षण में जबलपुर को देश में प्रथम स्थान दिलाने के लिए पूरी टीम जुट जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा स्वच्छता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, आइए मिलकर जबलपुर को देश का सबसे साफ शहर बनाएं