*पुलिस का एक्शन से अपराधियों में मचीं हड़कंप*
*पुलिस ने कुख्यात बदमाश को उसी के अड्डे से निकाला जुलूस*
*शहर के आसपास इलाकों में अपराधियों के होश उड़ गए हैं*
*रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने साफ कहा अब कोई गुंडा टैक्स नहीं चलेगा*
जबलपुर संवाददाता /रांझी पुलिस ने शोभापुर इलाके का कुख्यात "गुंडा टैक्स किंग" प्रवीण रजक (25) को धर दबोचा और उसे उसी की गुंडागर्दी के अड्डों पर शर्मिंदा करते हुए जुलूस निकाला। जिसने कल तक लोगों को "जीना है तो टैक्स दो" की धमकी देता था आज वही पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है
*क्या था मामला*
6 जुलाई को प्रवीण और उसका फरार साथी देबू अन्ना ने निशांत सिंह के ऑफिस में घुसकर गुंडा टैक्स की मांग की मना करने पर पत्थरबाजी कर ऑफिस तहस-नहस कर दिया पुलिस को खबर मिली तो फरार हो गया, लेकिन अंडरब्रिज के नीचे छिपे हुए पकड़ा गया भागने की कोशिश में हाथ तुड़वा बैठा पुलिस ने प्रवीण को उसी इलाके में घुमाया जहां वह मारपीट, चाकू दिखाकर वसूली और शराब के नशे में लोगों को टॉर्चर करता था
*आज वही बदमाश हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा था 25 केसों का "किंग" अब जेल का होगा कैदी दो दर्जन से ज्यादा केस मारपीट, अवैध वसूली, शराबखोरी, तोड़फोड़।
फरार साथी देबू अन्ना की तलाश जारी, जल्द ही गिरफ्तारी की चेतावनी
*पुलिस का एक्शन, अपराधियों में हड़कंप*
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने साफ कहा अब कोई गुंडा टैक्स नहीं चलेगा जो भी आतंक फैलाएगा, उसका यही हश्र होगा शोभापुर समेत आसपास के इलाकों में अपराधियों के होश उड़ गए हैं
देबू अन्ना की तलाश जारी, जानकारी देने वाले को इनाम का ऐलान
"अब रांझी में गुंडों का नहीं, कानून का राज होगा ताकि हर बदमाश अपराध करने से पहले कांप उठे*