*अमेरिका में लहराया तिरंगा, दो पदक जीतकर रचा इतिहास*
*देश की इस बेटी को सलाम,मध्यप्रदेश पुलिस आप पर गर्व करती है*
भोपाल संवाददाता/ मध्यप्रदेश पुलिस की बहादुर बेटी और ट्रैफिक आरक्षक रीना गुर्जरने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 (अलबामा, यूएसए) में कराते और काता स्पर्धाओं में दो रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। यह उपलब्धि और भी खास इसलिए है क्योंकि रीना बिना किसी विशेष संसाधन के, भोपाल के साधारण टीटी नगर स्टेडियम में अथक प्रैक्टिस करके विश्व स्तर पर छा गईं!
*डीजीपी ने किया सम्मानित, कहा यह महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण*
आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कैलाश मकवाणा ने रीना को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया डीजीपी ने उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस की गौरवशाली शेरनी बताते हुए कहा,यह जीत सिर्फ़ पदकों की नहीं, बल्कि हर उस महिला की है जो संघर्षों से लड़कर इतिहास रचती है
*रीना का जज्बा मैंने साबित किया कि साधन नहीं, हौसले से मंजिल मिलती है*
रीना, जो पहले भी वर्ल्ड गेम्स में स्वर्ण और रजत जीत चुकी हैं, ने कहा,मेरी यह जीत हर उस बेटी को समर्पित है जो सपने देखती है। मैंने सिर्फ़ मेहनत पर भरोसा रखा, और आज पूरी दुनिया ने मध्यप्रदेश पुलिस का लोहा मान लिया
**क्यों है यह खबर ऐतिहासिक**
रीना मध्यप्रदेश पुलिस की पहली महिला हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में पदक जीता उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला शक्ति का परचम लहराया। बिना हाई-प्रोफाइल कोचिंग के स्थानीय संसाधनों से विश्व स्तरीय प्रदर्शन किया