*पुलिस की नाकामी के बाद युवक ने हेलमेट पर लगाया कैमरा*
*चौहान भाइयों से जान का खतरा, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा*
इंदौर संवाददाता / (मध्य प्रशदेश) गौरी नगर का एक युवक अपनी सुरक्षा को लेकर इन दिनों चर्चा में है। पुलिस से मदद न मिलने पर उसने एक अनोखा तरीका अपनाया है हेलमेट पर कैमरा लगाकर घूमना
क्या है पूरा मामला?
- युवक ने सतीश चौहान, बलिराम चौहान और मुन्ना चौहान (चौहान ब्रदर्स) पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि वे संपत्ति विवाद को लेकर उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं।
उसका आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की हताश होकर युवक ने अपने हेलमेट पर एक्टशन कैमरा लगा लिया, ताकि कोई भी हमला हो तो सबूत रिकॉर्ड हो सके।
सोशल मीडिया पर वायरल, प्रशासन की नाकामी पर सवाल यह अनोखा हेलमेट अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
नेटिजन्स इसे प्रशासन की विफलता बता रहे हैं और पूछ रहे हैं क्या नागरिकों को अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ेगी
पुलिस का जवाब: "जाँच कर रहे हैं"
स्थानीय पुलिस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "शिकायत मिली है, जाँच की जा रही है।"
क्या कहता है कानून
-IPC धारा 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत शिकायत दर्ज हो सकती है। अगर पुलिस कार्रवाई न करे, तो कोर्ट में क्लीनिकल रिकॉर्ड या वीडियो सबूत के साथ केस दर्ज कराया जा सकता है
यह मामला नागरिक सुरक्षा और पुलिस की जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। क्या आम आदमी को खुद ही "स्मार्ट सुरक्षा" अपनानी पड़ेगी