संस्कारधानी में कांवड़ यात्रा में प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश* - Bhaskar Crime

Breaking

संस्कारधानी में कांवड़ यात्रा में प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश*

*संस्कारधानी जबलपुर में कांवड़ यात्रा की तैयारियां पूर्ण, प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश*

*कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने आयोजकों के साथ बैठक कर यात्रा व्यवस्था को लेकर किए महत्वपूर्ण निर्देश*  


*यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों से अनुरोध है कि सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें और शांतिपूर्ण ढंग से कांवड़ यात्रा को सफल बनाएं*

जबलपुर संवाददाता/ आज पुलिस कन्ट्रोलरू में कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक आयोजित किया गया श्रावण माह के द्वितीय सोमवार (21 जुलाई) को निकाली जाने वाली संस्कार कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा सुबह 7 बजे नर्मदा तट ग्वारीघाट से शुरू होगी और मटामर स्थित कैलाशधाम में समाप्त होगी। मार्ग में बादशाह हलवाई मंदिर, रामपुर चौक, शास्त्री ब्रिज, सराफा चौक, सतपुला ब्रिज आदि प्रमुख स्थान शामिल हैं।  

**प्रशासन की सख्त निगरानी**  

कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्यायने महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' व नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव की उपस्थिति में आयोजकों के साथ बैठक कर निर्देश जारी किए:  

- डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध साउंड सिस्टम के लिए अनुमति अनिवार्य।  

- 12 इंच से बड़े स्पीकर या 50 डेसीबल से अधिक ध्वनि नहीं बजाई जाएगी।  

- किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाएं आहत करने वाले भाषण/गाने वर्जित।  

- यात्रा के दौरान केवल 2 साउंड बॉक्स की अनुमति, चोंगे (लाउडहॉर्न) का उपयोग निषिद्ध।  

 **यात्रा मार्ग एवं प्रशासनिक तैयारियां**  

पुलिस, यातायात विभाग और नगर निगम ने मार्गों पर सुरक्षा व यातायात नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की है।एडीएम मीशा सिंह, यातायात एएसपी पल्लवी शुक्ला सहित अन्य अधिकारी तैनात रहेंगे।  

प्रशासन ने आम जनता से यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने और सहयोग देने की अपील की है। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष (100)या प्रशासन को दें।