CM और DGP के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहा है सख्त अभियान - Bhaskar Crime

Breaking

CM और DGP के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहा है सख्त अभियान

*मध्यप्रदेश पुलिस का ऐतिहासिक अभियान "नशे से दूरी है जरूरी" बना* 

     भोपाल में पुलिस अधिकारी शपथ ली 

*इस अभियान के तहत अवैध नशा व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई किया जा रहा है*

*युवाओं को जागरूक करने की मिसाल बना कोहेफिजा-जीएमसी का संयुक्त प्रयास*

*युवाओं को जागरूक करने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है*

*नशा मुक्ति अभियान 15 से 31 जुलाई तक – CM और DGP के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहा है सख्त अभियान*

   जबलपुर में पुलिस अधिकारी शपथ ली 

भोपाल संवाददाता / मध्यप्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग में एक नया अध्याय जोड़ते हुए "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान को जनआंदोलन बना दिया है। मुख्यमंत्री, और पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश_पुलिस के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अवैध नशा व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ युवाओं को जागरूक करने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है

* पुलिस और मेडिकल कॉलेज का अनोखा सहयोग: कोहेफिजा थाना और गांधी मेडिकल कॉलेज ने मिलकर बनाया मिसाल!*

*थाना कोहेफिजा (जोन-3, भोपाल) और गांधी मेडिकल कॉलेज ने संयुक्त रूप से नशामुक्ति पर एक गंभीर चर्चा आयोजित की। इस कार्यक्रम में मनोचिकित्सक डॉ. जे.पी. अग्रवाल और डॉ. देवेंद्र गौर ने नशे के मनोवैज्ञानिक व शारीरिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी।  

*अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती शालिनी दीक्षित ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा, "नशा न सिर्फ आपकी जिंदगी बर्बाद करता है, बल्कि परिवार और समाज को भी तोड़ता है।"  

*मेडिकल छात्रों व स्टाफ को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।  

 * पुलिस आयुक्त ने दिए निर्देश: "नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस!"* 

पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के नेतृत्व में पूरे भोपाल में नशे के खिलाफ छापेमार कार्रवाई जारी है। जोन-3 डीसीपी रियाज इकबाल ने कहा, "नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, साथ ही युवाओं को जागरूक करना हमारी प्राथमिकता है।"  

* अभियान का संदेश: "जागो, समझो, नशे से बचो!"*

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है:  

✅ युवाओं को नशे के खतरों से आगाह करना।  

✅ अवैध नशा व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई।  

✅ समाज को नशामुक्त बनाने के लिए जनजागरूकता फैलाना।  

अगर आपके आसपास कोई नशे का अड्डा चल रहा है, तो पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। 

*नशा मुक्ति अभियान में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है!*