मेयर इन काउंसिल (एम.आई.सी.) की बैठक में 45 अतिथि शिक्षकों को मिली मंजूरी - Bhaskar Crime

Breaking

मेयर इन काउंसिल (एम.आई.सी.) की बैठक में 45 अतिथि शिक्षकों को मिली मंजूरी

*निगम शालाओं के 45 अतिथि शिक्षकों को नया सत्र 2025-26 में पढ़ाने की मिली मंजूरी*

जबलपुर संवाददाता / महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' की अध्यक्षता में हुई मेयर इन काउंसिल (एम.आई.सी.) की बैठक में नगर निगम की पाँच उच्चतर माध्यमिक शालाओं में कार्यरत 45 अतिथि शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी अध्यापन जारी रखने की स्वीकृति दी गई

               *अन्य प्रमुख निर्णय:*

1*अमृत 2.0 योजना में 2.50 करोड़ के संशोधन को मंजूरी*

   - शहर के जलापूर्ति नेटवर्क में उच्च गुणवत्ता वाले पंप लगाए जाएँगे, जिससे बार-बार मरम्मत की आवश्यकता नहीं होगी।  

2.*ट्रांसपोर्ट नगर के 69 प्लॉट स्वीकृत, 30 रद्द*

  महापौर ने भूमि आवंटन और निरस्तीकरण संबंधी प्रस्ताव पर कानूनी राय लेने के निर्देश दिए।  

3.*लीज व मुआवजा संबंधी प्रस्तावों को हरी झंडी*

   नगर निगम की संपत्तियों के पट्टे और मुआवजे से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली।  

4.*जल विभाग के मेंटेनेंस कार्यों व टेंडर प्रक्रिया को स्वीकृति**  

   महापौर ने जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने के लिए टेंडर जारी करने के आदेश दिए।  

5. **शहर की चार सड़कों व सार्वजनिक स्थलों का नामकरण**  

  सत्य सांई मार्ग, स्व. मिठाई लाल जायसवाल मार्ग, योगेंद्र सिंह योगी मार्ग समेत अन्य प्रस्ताव पारित।  

तिलवारा घाट पर श्री सहस्त्रबाजू महाराज की मूर्ति स्थापना को मंजूरी।  

6. *पेड पार्किंग योजना पर जल्द कार्रवाई*

   - चिन्हित स्थलों का सत्यापन कर उपयुक्त जगह पर पार्किंग व्यवस्था शुरू करने के निर्देश।  

              *बैठक में उपस्थिति:*

एम.आई.सी. सदस्य डॉ. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल यादव, श्रीमती रजनी साहू के अलावा वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।