महापौर का सख्त निर्देश बैठक में कहा, नवरात्रि पर्व पर हो सभी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं रहें - Bhaskar Crime

Breaking

महापौर का सख्त निर्देश बैठक में कहा, नवरात्रि पर्व पर हो सभी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं रहें

महापौर का सख्त निर्देश बैठक में कहा, नवरात्रि पर्व पर हो सभी  चाक-चौबंद व्यवस्थाएं रहें

अधिकारियों से नवरात्रि में श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी, 

नगर निगम द्वारा सड़क, बिजली, पानी और स्वच्छता के कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने के आदेश 

महापौर ने कहा ढिलाई बरतने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

जबलपुर संवाददाता / आज नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आज नगर निगम के अधिकारियों के साथ मैराथन समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सड़क, बिजली, पेयजल और स्वच्छता व्यवस्था चाक-चौबंद करने का आदेश दिया गया।

· सड़कें होंगी गड्ढा-मुक्त: महापौर ने निर्देश दिए कि नवरात्रि की षष्ठी तक शहर की सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत कर उन्हें गड्ढा-मुक्त किया जाए। विसर्जन कुंडों तक के मार्गों को भी दुरुस्त किया जाए।

· ठेकेदारों पर सख्ती: जिन ठेकेदारों द्वारा काम में ढिलाई की जा रही है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई का ऐलान किया गया। निगम अपने स्तर पर कार्य पूरा कराएगा और उसका खर्च ठेकेदारों के देयक (बिल) से काटा जाएगा।

· यातायात व्यवस्था को और स्पष्ट करने के निर्देश: सड़कों और चौराहों पर सफेद पट्टे (रोड मार्किंग) और कैट-आई (Cat's Eye) लगाने के काम को तेजी से पूरा करने के आदेश दिए गए।

· 24x7 अलर्ट रहेंगे अधिकारी: स्वास्थ्य, लोक निर्माण (PWD) और विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों與員工 को 24 घंटे अलर्ट रहने तथा किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी गई।

· विशेष स्वच्छता अभियान: नगर के सभी 79 वार्डों में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। सभी दुर्गा पंडालों और विसर्जन कुंडों के आस-पास स्वच्छता, रोशनी और सुरक्षा की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

·बेहतर बुनियादी सुविधाएं: पेयजल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को और भी अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य विवेकराम सोनकर सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।