निगमायुक्त ने विसर्जन से पहले,पुख्ता सुरक्षा एवं इंतजाम करने का निर्देश दिया - Bhaskar Crime

Breaking

निगमायुक्त ने विसर्जन से पहले,पुख्ता सुरक्षा एवं इंतजाम करने का निर्देश दिया

*निगमायुक्त ने विसर्जन से पहले पुख्ता सुरक्षा एवं इंतजाम करने का अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश*

*निगमायुक्त ने कहा कि विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो*

*श्रीमती यादव ने विशेष तौर पर बचाव उपकरणों और बैरिकेटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा*

जबलपुर संवाददाता / आज गणेश उत्सव के समापन और बड़े दिन से पहले नगर निगम की तैयारियों की परीक्षा खुद निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने ली। उन्होंने तिलवाराघाट विसर्जन कुंड और हनुमानताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए।

निगमायुक्त ने कहा कि विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर व्यवस्था चाक-चौबंध होनी चाहिए। उन्होंने विसर्जन स्थलों पर उत्तम साफ-सफाई, शानदार प्रकाश व्यवस्था, सुगम आवागमन और पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

श्रीमती यादव ने विशेष तौर पर बचाव उपकरणों और बैरिकेटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा, ताकि बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का विसर्जन सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से हो सके।

निगमायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि तिलवाराघाट, गौरीघाट और हनुमानताल के अलावा शहर के अन्य सभी विसर्जन स्थलों पर भी इसी तरह की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इस पवित्र अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

इस निरीक्षण अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन, संभागीय अभियंता पवन सिंह ठाकुर, संभागीय अधिकारी महेंद्र सिंह उईके, के.के. रावत, प्रभारी सहायक अभियंता अनिकेत गोरैया, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संतोष महोर आदि मौजूद रहे।