*केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी के विकास के लिए की बड़ी घोषणाएँ*
विशेष संवाददाता/ शिवपुरी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी में ‘दिशा’ बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले के विकास से जुड़ी कई अहम घोषणाएँ कीं। इनमें प्रमुख हैं:
1. देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य शिविर का आयोजन – 17 से 24 मार्च तक शिवपुरी में राष्ट्रीय स्तर का स्वास्थ्य शिविर लगेगा, जिसमें देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे। दिव्यांगजनों के लिए अलग से शिविर आयोजित किए जाएंगे
2. ₹111 करोड़ की लागत से रीजनल पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर – यह देश का सातवाँ केंद्र होगा, जिससे प्रतिवर्ष 2,500-3,000 युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
3. सिंचाई परियोजनाओं को गति – पिछोर एवं उर सिंचाई योजना का बांध कार्य पूरा हो चुका है, जबकि बड़ोदिया योजना जून तक पूर्ण कर ली जाएगी।
सिंधिया ने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि अवैध कब्ज़ों तथा संगठित नेटवर्क पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। साथ ही, शिवपुरी ट्रांसपोर्ट नगर के लिए अप्रोच रोड निर्माण और दुकान आवंटन प्रक्रिया जल्द पूरी करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और प्रशासनिक टीम ने भाग लिया तथा शिवपुरी के पुरातात्विक एवं पर्यटन कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।