जानलेवा 'चीनी मांझा' बेचने वालों पर शिकंजा, भारी मात्रा में चरखी जब्त - Bhaskar Crime

Breaking

जानलेवा 'चीनी मांझा' बेचने वालों पर शिकंजा, भारी मात्रा में चरखी जब्त

 *नगर निगम का बड़ा अभियान,इन क्षेत्रों में हुई कार्रवाई निगमायुक्त की अपील*

*जानलेवा 'चीनी मांझा' बेचने वालों पर शिकंजा, भारी मात्रा में चरखी जब्त*

विशेष रिपोर्टर/ जबलपुर जनसुरक्षा व पर्यावरण की चिंता को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने प्रतिबंधित घातक 'चीनी मांझे' के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाकर अवैध रूप से बेचे जा रहे चीनी मांझे की भारी मात्रा जब्त की है।

इन क्षेत्रों में हुई कार्रवाई

निगम टीमों ने संभाग क्रमांक 14 (विजय नगर) और संभाग क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों - गोहलपुर, मोतीलाल नेहरू वार्ड, चितरंजन दास वार्ड व जाकिर हुसैन वार्ड में दबिश दी। इस दौरान दुकानों की जांच की गई और व्यापारियों को चीनी मांझे के घातक परिणामों के प्रति आगाह किया गया।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस जानलेवा मांझे का विक्रय न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि मानव जीवन एवं पक्षियों के लिए भी गंभीर खतरा है। अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में चीनी मांझा व चरखी जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

अधिकारियों की मौजूदगी

कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, अंजू सिंह, बाजार अधीक्षक राजेंद्र दुबे, अजय पसेरिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

निगमायुक्त की अपील

निगमायुक्त श्री अहिरवार ने नागरिकों से अपील की है कि वे पतंगबाजी के लिए केवल सुरक्षित सूती धागे का ही इस्तेमाल करें। साथ ही, चीनी मांझा बेचने वाले किसी भी व्यक्ति या दुकान की सूचना तत्काल प्रशासन को दें ताकि जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।