*हाथों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ भगवा ध्वज के साथ निकली यात्रा*
नर्मदा मैया से प्रार्थना की सेना आतंकियों एवं उनके समर्थक ऐसा सबक सिखाए की इतिहास में याद रखें
*नर्मदा भक्त भारत माता की जय के साथ नर्मदे हर भेड़ाघाट में गुंजा*
466 वी नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा देश भक्ति गीतों के साथ संकीर्तन करती हुई निकली
जबलपुर संवाददाता / आज नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा देश भक्ति गीतों के साथ संकीर्तन के साथ सुबह निकाली सैकड़ो वर्षों से निकाली जा रही नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा वैशाख पूर्णिमा पर हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से कई चरणों में 466 वी नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा देश भक्ति गीतों के साथ संकीर्तन करती हुई निकली नर्मदा पंचकोसी परिक्रमा के अध्यक्ष डॉ सुधीर अग्रवाल ने बताया सभी भक्तों ने नर्मदा मैया से प्रार्थना की आतंकियों के द्वारा जो हमला किया गया जिसमें हमारे हिंदूओ की हत्या की है उनकी आत्मा को शांति मिले ऐसी नर्मदा मैया से प्रार्थना की भारत देश की सेना आतंकियों को ऐसा सबक सिखाएं ताकि आतंकी एवं उनके समर्थक कई वर्षों तक याद रखें
परिक्रमा आश्रम से 64 योगिनी धुआंधार पशुपतिनाथ मंदिर होते हुए लमेटाघाट से नाव पार कर इमलिया डूडवारा न्यू भेड़ाघाट होते हुए सिद्धन माता जी के आश्रम से सरस्वती घाट में नाव पारकर आश्रम में विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ जहां आश्रम के संस्थापक स्वामी रामचंद्रदास जी महाराज ने सभी पंचकोशी भक्तों को बद्रीनाथ धाम से पूजित गोमती चक्र का वितरण किया
इस अवसर पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक एवं पंचकोसी परिक्रमा के अध्यक्ष डॉ सुधीर अग्रवाल संरक्षक श्रीमती सुषमाशंकर पटेल मनमोहन दुबे श्रीमती मीना पटेल श्रीमती निशा पटेल श्याम मनोहर पटेल दुर्गा पटेल गुड्डू नेता विनोद दीवान मनोज गुलाबबानी प्रमोद अग्रवाल राहुल अग्रवाल सचिन एडवोकेट विशाल पंड्या प्रभाकर चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे